उधमसिंह नगर : रुद्रपुर में आतंक का पर्याय बन चुके चार बदमाश गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 25 अप्रैल, 2023

रुद्रपुर में आतंक का पर्याय बन चुके चार बदमाशों को पुलिस ने किच्छा में तीन पिस्टल तथा एक तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश पिछले काफी समय से लोगों को धमकी देकर आतंक फैला रहे थे। इनके खिलाफ कुछ दिन पूर्व एक एफआईआर दर्ज की गई थी।

उन्होंने बताया की 22 अप्रैल को ट्रांजिट कैंप निवासी द्वारा दी गई तहरीर में गगन रतनपुरिया व अन्य के द्वारा उसके तथा उसके पिता राजेश के साथ गाली गलौज हाथापाई करने तथा जान से मारने की धमकी देने व तमंचा दिखाने संबंधी आरोप लगाए गए थे।

पुलिस ने आरोपियों गगन रतनपुरिया आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। साथ ही उनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। उन्होंने बताया जांच के दौरान गगन द्वारा युवक के पिता प्रातेश पर पिस्टल से फायर करने की पुष्टि हुयी।

मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्तगण गगन, जगदीश, विजय तथा कौशल को अभियुक्त गगन के घर ग्राम वीरूनगला कोतवाली किच्छा से गिरफ्तार किया गया।

तलाशी लेने पर उनके पास से तीन पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर,चार जिंदा कारतूस 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गगन पर नौ व कौशल पर ग्यारह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गगन तो कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है। श्री कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल व तमंचा बरामद हुए हैं। पता लगाया जाएगा इन्हें हथियार कौन देता है।

पुलिस टीम में सीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, एसआई प्रदीप पंत, धीरज टम्टा, प्रकाश भट्ट, ललित चौधरी, पूरन सिंह का. दिनेश चंद्र, महेंद्र डंगवाल, पंकज सजवान व चंदन आदि शामिल थे। एसएसपी ने टीम को दो हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।