मीडिया ग्रुप, 27 मार्च, 2023
महिला को विधानसभा में नौकरी के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले में तीसरा आरोपी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एक टीम उसकी तलाश में बिजनौर भी पहुंची है।
बता दें कि तीन दिन पहले एक महिला नियुक्ति पत्र लेकर विधानसभा में ज्वाइनिंग के लिए पहुंची थी लेकिन, बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया। पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है।
महिला ने एक अन्य महिला का नाम बताया, जिसने उसे यह नियुक्ति पत्र मुहैया कराया था। इसके बाद नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में एक तीसरे आरोपी का नाम भी सामने आया था।
तीसरे आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।