मीडिया ग्रुप, 03 मार्च, 2023
लाखों रुपयों की अवैध अफीम के साथ काशीपुर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक कपिल कंबोज व दीपक जोशी हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे।
इसी दौरान प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में सैनिक कॉलोनी स्थित पुलिया के पास से होकर मोटरसाइकिल सवार एक युवक को पुलिस ने शक के आधार पर रोक लिया। पुलिस को देख कर युवक बाइक छोड़कर भागने लगा। इस दौरान पुलिस टीम ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सतविंदर बताया। तलाशी में उसके कब्जे से पुलिस को 900 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत लगभग डेढ़ लाख से अधिक आंकी जा रही है।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए नशे के कारोबारी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के तहसील ठाकुरद्वारा से अफीम खरीद कर उसे रामनगर काशीपुर में खुदरा नशेड़ियों को बेचता है। जरूरी जानकारी जुटाने के बाद पकड़े गए नशा कारोबारी का पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।