मीडिया ग्रुप, 03 मार्च, 2023
रिपोर्ट – बादल गंगवार
उधमसिंह नगर के काशीपुर में बलेनो कार में गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने 1.816 किलो गांजा और तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एस.ओ.जी. टीम और थाना आईटीआई पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिम्मतपुर ग्राम क्षेत्र में बिना नम्बर की बलेनो कार को रोका तो उसमें सवार तीन लोगों में से एक फरार हो गया। जबकि दो लोगों के पास से 1.816 किलो गांजा और तमंचा कारतूस बरामद हुआ।
पकड़े के आरोपियों ने अपने नाम प्रकाशऔर कृपाल बताया। जबकि फरार आरोपी का नाम राजू बताया गया। पूछताछ में उनके एक साथी संदीप का नाम भी सामने आया है। दोनों की पुलिस तलाश कर रही है।