मीडिया ग्रुप, 25 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। अटरिया रोड़ पर फल ठेली लगाने वाली महिला का पर्स उठाकर भागने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने पर्स सहित गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि ट्राजिट कैम्प निवासी महिला अपने परिवार को पालने के लिए फल ठेली पर रखकर घूम घूम कर बेचती है।
कल दोपहर वह अपने फल के ठेले को लेकर अटारिया रोड सरकारी शराब ठेके के पास पहुची जहां एक ग्राहक सौदा लेने के लिये उसके ठेले के पास खड़ा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने ठेली पर रखा महिला का पर्स उठा लिया और भाग गये। महिला का कहना था कि पर्स में आवश्यक कागजात व 600 रूपये थे।
पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आज प्रातः गंगापुर रोड़ पर मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनों युवकों को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सजन व सूरज बताया। पुलिस ने उनके पास से महिला का लूटा गया पर्स भी बरामद कर लिया।