मीडिया ग्रुप, 17 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। सिडकुल की कंपनी में काम करने वाले एक अधेड़ ने संदिग्ध हालातों में कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रांजिट कैम्प निवासी 50 वर्षीय भोला सिडकुल की कंपनी में काम करता था। बीती रात वह रोजाना की तरह खाना खाकर कमरे में सो गया। सुबह परिवार काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो भोलानाथ पंखे से लटका हुआ था।
परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से नीचे उतारा। शोर सुनकर आस पास के लोग भी एकत्र हो गये। सूचना पर एसआई मुकेश मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर एक सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें अपीन मर्जी से जीवन समाप्त करने की बात लिखी गयी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।