मीडिया ग्रुप, 10 जनवरी, 2022
किच्छा। विधायक तिलकराज बेहड़ ने जारी प्रेस नोट में बताया कि किच्छा में वर्ष 2019 से राजकीय मॉडल डिग्री कालेज कार्यरत है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं, वे चाहते हैं कि उक्त महाविद्यालय का नाम भारत के संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा तथा क्षेत्र के अधिकांश रह गए निवासियों विशेषतः दलित पिछड़े समुदाय की भी ये ही हार्दिक इच्छा है।
इसी कारण उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा सरकार के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को एक पत्र लिखा है तथा सरकार से अनुरोध किया है कि किच्छा में चल रहे राजकीय मॉडल डिग्री कालेज का नाम बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर राजकीय मॉडल महाविद्यालय किया जाए जो कि यहां यहां के निवासियों के लिए तथा यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं समस्त विद्यार्थियों के लिए एक गर्व की बात होगी।
आने वाली पीढ़ी बाबा भीमराव अंबेडकर जी के भारत देश के प्रति योगदान से भलीभांति परिचित रहेगी तथा उनके मार्गदर्शन पर विध्यार्थियों का मजबूत भविष्य निर्माण के प्रति प्रेरणादायक सिद्ध होगा।