मीडिया ग्रुप, 16 नवंबर, 2022
बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियां इन दिनों संभावित मंदी से जूझ रही हैं। लागत में कमी करने के लिए ये कंपनियां कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार चला रही हैं। ट्विटर, मेटा, अमेजन जैसी कंपनियों में बड़ी संख्या में कर्मचारी निकाले जा रहे हैं। इस बीच गूगल से भी ऐसी ही खबर सामने आई है।
दरअसल, एक्टिविस्ट निवेशक टीसीआई फंड मैनेजमेंट नें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट से कहा है कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या कम करे, जिससे लागत में कमी आए। अल्फाबेट में 2017 से छह बिलियन की हिस्सेदारी वाले निवेशक ने कंपनी से कहा है कि कंपनी के पास बहुत अधिक संख्या में कर्मचारी हैं और प्रति कर्मचारी लागत बहुत अधिक है।
2017 से 20 प्रतिशत वृ्द्धि के साथ बढ़ रहे कर्मचारी
निवेशक टीसीआई ने कहा है कि अल्फाबेट अपने कई कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी देता है। इसके साथ ही भर्ती के मामले में कंपनी ने 2017 से लगातार 20 प्रतिशत की वृद्धि की है और इसे दोगुना कर रही है, जिसे कम किया जाना जरूरी है। हालांकि, अल्फाबेट की ओर से अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
आधे से अधिक भर्ती में कटौती करेगी अल्फाबेटी
बता दें, अल्फाबेट इन दिनों विज्ञापनदाताओं द्वारा खर्च में कटौती की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में कंपनी ने अक्तूबर के अंत में कहा था कि उसकी योजना आधे से अधिक भर्ती में कटौती करने की है।
लागत संभालने की जरूरत
अल्फाबेट के शेयरधारक ने प्रबंधन और बोर्ड को लिखे पत्र में कहा है कि अब लागत को अनुशासित करने की आवश्यकता है, क्योंकि राजस्व वृद्धि धीमी है। राजस्व वृद्धि से अधिक लागत एक खराब वित्तीय अनुशासन का संकेत है।