उधमसिंह नगर। लगभग एक सप्ताह से घर में खड़े ट्रैक्टर के नंबर पर एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन करते वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।
अनीस ने काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी और वन विभाग में तहरीर सौंपी। बताया कि उसका ट्रैक्टर बीती 23 फरवरी से घर में खड़ा हुआ है। उसे जानकारी मिली कि कटोराताल नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति उसके ट्रैक्टर नंबर की नंबर प्लेट बनवाकर अपने नए ट्रैक्टर में लगवाकर स्टोन क्रशर से रेता, बजरी क्रय कर रहा है। आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति षड्यंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज बनाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर रहा है।
उधर तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर रेंज के वन दरोगा मोहम्मद इमरान, ग्राम जुड़का क्षेत्र के वन दरोगा नवीन सिंह, वन आरक्षी संदीप कुमार व वन वॉचर रक्षपाल सिंह रामनगर रोड स्थित केलामोड़ पर खनन वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर कुंडेश्वरी की ओर से उपखनिज भरकर आता दिखाई दिया। टीम ने उसके कागजात मांगें। ट्रैक्टर चालक दस्तावेज दिखा नहीं सका।
पता चला कि उसका ट्रैक्टर नया है, अभी नंबर नहीं मिला है। जो नंबर प्लेट ट्रैक्टर पर अंकित है वह विजय नगर नई बस्ती निवासी अनीस के ट्रैक्टर का नंबर था जो लगभग एक सप्ताह से घर में खड़ा है। वन दरोगा मोहम्मद इमरान ने बताया कि ट्रैक्टर को सीज करने की तैयारी की जा रही है।