रुद्रपुर : बार में चोरी करने का फरार कर्मचारी गिरफ्तार

रुद्रपुर। 2022 में आवास विकास स्थित बार से 4.5 लाख की चोरी करके फरार कर्मचारी को पुलिस ने रोडवेज से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया। पूर्व में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, आवास विकास स्थित सिद्धू बार के मैनेजर अनिल जोशी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 15 जून 2022 को उनके बार के किचन में कुक के काम करने वाले बसंत पांडे और हेल्पर मनीष ने मिलकर बार के काउंटर में रखे 4.5 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए हैं।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बसंत पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी मनीष फरार हो गया। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार आरोपी मनीष को रोडवेज बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।