रुद्रपुर : कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

उधमसिंह नगर। रुद्रपुर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सरकारी कार्य और मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार सुबह मतदान के दौरान उनको सूचना मिली कि वार्ड नंबर 20 भूतबंगला के पार्षद प्रत्याशी परवेज कुरैशी पोलिंग सेंटर के सामने खड़े होकर लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए धमका रहे हैं।

इस पर वह मौके पर गए और परवेज को आदर्श आचार संहिता के नियमों के बारे में बताते हुए उनकी बाइक को पोलिंग सेंटर से आगे ले जाने की बात कहने लगे। आरोप है कि इस दौरान परवेज अभद्र व्यवहार करते हुए वर्दी खींचने लगे। काफी समझाने के बाद भी परवेज के उग्र होने पर उन्होंने आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें सरकारी वाहन में बैठाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान परवेज ने सरकारी गाड़ी के दरवाजे में सिर मारकर खुद को चोट मार ली और अनावश्यक रूप से चिल्लाने लगे। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

वहीं मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए उपचार के बाद परवेज को चौकी सिडकुल थाना पंतनगर में बैठाया गया। आरोप है कि परवेज ने नगर निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सरकारी कार्य और मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की है। पुलिस ने परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।