उधमसिंह नगर। नगला नगर पालिका परिषद चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी सचिन शुक्ला ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 2399 वोटों में से 2078 वोट हासिल किए। यह जीत बीजेपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
सचिन शुक्ला की जीत ने नगर पालिका क्षेत्र में पार्टी की पकड़ को और मजबूत किया है। क्षेत्र के लोगों ने उनके नेतृत्व और विकास कार्यों पर भरोसा जताते हुए भारी समर्थन दिया।