हल्द्वानी : लाखों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में लालकुंआ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक तस्कर को दो किलो से अधिक चरस और 84550 रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस की कीमत पांच लाख रूपये आंकी गयी है।

खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा लालकुंआ कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में गुरूवार सायं पुलिस को लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि मनोज बिष्ट नाम का व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टैन्ट की दुकान में काउन्टर में रखकर चरस बेच रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान पर पहुंचकर मनोज विष्ट को मौके पर ही पकड लिया। दुकान के काउन्टर की तलाशी लेने पर कब्जे से 2.339 किलो चरस बरामद की गयी। इसके साथ मनोज के पास से 84550 रुपये की नगदी तथा 2 इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किये गये।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति से खरीदा था, जो कि स्वयं उसकी दुकान पर चरस बेचने बेचने आता था। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने लक्की नाम के चरस तस्कर की तलाश भी शुरू कर दी है।

एसएसपी के मुताबिक बरामद चरस की कीमत पांच लाख से अधिक है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा भी की है। टीम में कोतवाल के अलावा उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, कांस्टैबल दयाल नाथ, विरेन्द्र रौतेला, दिलीप कुमार,रामचन्द्र प्रजापति आदि शामिल थे।