उत्तराखंड में 4 आईएएस सहित 11 अफसरों का तबादला, जानें किसको कहां मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड में एक बार फिर बड़े पैमाने में प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बार आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शनिवार देर रात जारी आदेश के मुताबिक चार वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर और छ पीसीएस अधिकारी और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी सहित 11 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

राज्य सरकार की तरफ जिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है उनमें अपर मुख्य सचिव आईएएस आनंद बर्धन को वर्तमान दायित्व के साथ अपर मुख्य सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता इसके अलावा रमेश कुमार सुधांशु को वर्तमान के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं शैलेष बगौली को सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्री परिषद (गोपन) उच्च शिक्षा, सूचना प्रद्यौगिकी तथा विज्ञान प्रद्यौगिकी , सूचना सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता से बदलकर गृह एवं कारागा जोड़ा गया है. कुर्वे सचिन शरदचन्द्रा से सचिव-राजस्व हटा लिया गया है। प्रतीक्षा में चल रहे सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन बनाया गया है।

लिस्ट – 2

इन अफसरों का भी ट्रांसफर

अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक पीसीएस अभिषेक त्रिपाठी को अपर जिलाधिकारी चमोली से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल बनाया गया। जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून और विवेक प्रकाश को अपर जिलाधिकारी चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा पंकज कुमार उपाध्याय को अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नजूल उधम सिंह नगर और रविन्द्र कुमार जुवांठा को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से बदलकर डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है। चन्द्र सिंह इमलाल को अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर बनाया गया है।

आपको बता दें उत्तराखंड सरकार ने महज दो हफ्ते के भीतर एक बार फिर बड़े पैमाने में प्रशासनिक सर्जरी की है। इसके पहले संयुक्त सचिव श्याम सिंह की तरफ से 30 जनवरी मंगलवार को आईेएएस और पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया था। तब उस समय 6 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।