रुद्रपुर। ग्राम बिंदुखेड़ा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित 72 वॉ विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व बाबा प्रताप सिंह ने पहलवानों को हाथ मिलवा कर शुभारंभ किया।
कमेटी पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक ठुकराल को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया मे इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे कुश्ती पहलवानों ने अपने दाँव -पेंच दिखाकर दर्शकों को हतप्रभ कर दिया l सैकड़ों लोगों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि बिंदुखेड़ा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तहत कुश्ती जैसे महान खेल को प्रतियोगिता में अग्रणी रखकर समाज को एक सुंदर संदेश दिया है।