नानकमत्ता। कड़ाके की ठंड व शीत लहर के बावजूद भी नए साल के प्रथम दिन लोगों की आस्था कम नहीं हुई। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर श्री गुरु गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेक परिवार की सुख शांति एवं कारोबार की खुशहाली की अरदास की।
श्रद्धालुओं ने पंजा साहिब के दर्शन कर सतनाम वाहेगुरु का सिमरन करते हुए पंजा साहिब की परिक्रमा की। श्रद्धालुओं ने पीपल साहिब की अखंड ज्योत के दर्शन कर देशी घी ज्योत जलाई। श्रद्धालुओं ने बाऊली साहिब, चित्र प्रदर्शनी, छेवी पातशाही गुरुद्वारा, गुरुद्वारा दूधवाला कुएं के दर्शन भी किया। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट लंगर बताया गया। धार्मिक दीवान सजाया गया।
गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी की ओर से नव वर्ष पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। श्रद्धालुओं ने नव वर्ष पर लगने वाले मेले में जमकर खरीदारी की।