कैसा ये इश्क है: पब्जी में गेम खेलते-खेलते हुआ प्यार, कर्नाटक से भागकर उत्तराखंड आई लड़की, दोनों ने कर ली शादी
पब्जी गेम खेलते-खेलते कर्नाटक की युवती और बाजपुर निवासी एक युवक के बीच दोस्ती हो गई। दोनों के बीच प्यार परवान ऐसा चढ़ा कि युवती घर छोड़कर बाजपुर चली आई और दोनों एक दूसरे के हो गए।
इधर, कर्नाटक में परिजनों ने युवती के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। कर्नाटक पुलिस युवती के परिजनों के साथ बाजपुर कोतवाली पहुंची। मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती से जानकारी ली।
युवती ने शादी पंजीकृत का प्रमाणपत्र दिखाया। साथ ही उसने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया जिस पर कर्नाटक पुलिस परिजनों के साथ लौट गई।
पुलिस के अनुसार कर्नाटक निवासी एक युवती का बाजपुर के गांव नंदपुर नरका टोपा निवासी युवक के साथ पब्जी गेम के दौरान दोस्ती हो गई। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई।
तीन दिसंबर को युवती कर्नाटक से हवाई जहाज से दिल्ली पहुंची। उसके बाद बाजपुर पहुंच गई। सात दिसंबर को प्रेमी युगल ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी कर ली।
कोतवाली के एसआई कैलाश चंद नगरकोटी ने बताया कि युवती के लोकेशन के आधार पर कर्नाटक पुलिस बाजपुुर पहुंची।
स्थानीय पुलिस की मदद से कर्नाटक पुलिस ने युवती से जानकारी ली। युवती ने शादी पंजीकृत का प्रमाणपत्र भी दिखाया। बताते हैं कि युवती और युवक दोनों बालिग है।
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कर्नाटक पुलिस आई थी। लेकिन दोनों बालिग है। युवती और युवक ने शादी कर ली।