मीडिया ग्रुप, 23 नवंबर, 2023
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए मिलने वाली राशि की किश्त दिलाने के नाम पर पैसा वसूली का गोरखधंधा चल रहा है।
खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर के कई लोगों ने मंगलवार को नगर निगम पहुंचकर मेयर उषा चौधरी के समक्ष इस बात का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राशि मिलनी है, उनके पास पिछले कई दिनों से फोन आ रहे हैं।
किसी को 20 हजार तो किसी को 30 हजार रुपये आवास की बची हुई राशि एकमुश्त दिलाने का भरोसा दिलाकर ऑनलाइन अकाउंट में पैसे डालने को कहा जा रहा है।
लाभार्थियों ने बताया कि फोन करने वाला कभी स्वयं को देहरादून से तो कभी लखनऊ और कभी दिल्ली से बोलने की बात कर रहा है।
भरोसा दिलाया जा रहा है कि उनके हिस्से की राशि एक मुफ्त दिला दी जाएगी। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कई लोगों को ऑनलाइन अकाउंट नंबर देकर उनसे लाखों रुपए वसूल भी लिए गए हैं।