अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.5 लाख की ठगी, पुलिस ने धोखाधड़ी का केस किया दर्ज

अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से साढ़े आठ लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। चकरपुर, उधमसिंह नगर निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि जुलाई में उन्हें अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।

उसने स्वयं को अमेरिका की क्रैक्स रिग वैल ऑयल एंड गैस कंपनी का एचआर बताते हुए वहां नौकरी दिलवाने की बात कही। जब उसने ऑनलाइन पड़ताल की तो जानकारी सही पाई गई। इस पर उन्हें अज्ञात व्यक्ति पर विश्वास हो गया। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति को फोटो, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि की फोटो मेल कर दी।

अज्ञात व्यक्ति ने उनसे वीएफएस ऑफिस मुंबई में संपर्क करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने 25 जुलाई 2023 से 25 अगस्त तक कुल 8,50,000 रुपये की राशि भेजी। ठगी का एहसास होने पर इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।