मीडिया ग्रुप, 16 अक्टूबर, 2023
रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रीत विहार में बदमाशों ने तांडव मचाया। विवाद के बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर चाउमीन के ठेले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उन्होंने एक घर पर पथराव कर शीशे तोड़ डाले।
बदमाशों का तांडव से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और डर की वजह से लोग घरों में दुबक गए। इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से मामले की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, प्रीत विहार में शनि मंदिर के पास मोहन सिंह परिवार के साथ रहते हैं और वे घर के बाहर चाउमीन, मोमो का ठेला लगाते हैं। मोहन की किसी लड़के से कहासुनी हुई थी। रविवार की शाम छः से अधिक युवक मोहन के घर पहुंचे और फायरिंग कर पथराव शुरू कर दिया।
इस दौरान मोहन के साथ ही मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। लोग अपने घरों में चले गए। बदमाशों ने मोहन के घर के बाहर लगी ठेले को आग के हवाले कर दिया। करीब आधा घंटा तांडव मचाने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
इस दौरान उन्होंने मकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर एसएसआई अर्जुन गिरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि आरोपी यहां पहले भी दबंगई करते रहे हैं। एक सीसीटीवी में आरोपी तमंचे के साथ दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की।
बताया कि आरोपी सीमा से सटे यूपी के एक गांव के रहने वाले हैं। एसएसआई में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर आ रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।