जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, पिता-पुत्र पर केस दर्ज।

मीडिया ग्रुप, 15 अक्टूबर, 2023

रुद्रपुर। पिता-पुत्र पर बेचे गए खेत में से सात लोगों को प्लाट काटकर बेचने का आरोप लगा है। पीड़ित ने दोनों पर 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम गंगापुर, रुद्रपुर निवासी शकील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने चार मार्च 2012 को संता सिंह निवासी लालपुर किच्छा से 0.340 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। इसके एवज में पूरी धनराशि का भुगतान संता को चेक और नकद में कर दिया था।

आरोप है कि संता और उसका बेटा संतोक सिंह उत्पीड़न करके उससे अतिरिक्त रुपये प्राप्त करते रहे जिसके बाद उसने 23 नंबर 2021 को विक्रेता के साथ गवाहों की उपस्थिति में एक शपथ पत्र बनवाया था जिसमें तय धनराशि देने और भूमि में कोई रजिस्ट्री उसकी लिखित अनुमति के बिना नहीं होने का जिक्र था।

शकील का कहना है कि इसके बाद भी संता सिंह और संतोक सिंह ने खेत में स्थित प्लाटों को नजमा खान, सावित्री सिंह, उजेफा, फिरोज बानो, कमला, रघुबीर सिंह, शादाब को बेच दिया। आरोप है कि पिता पुत्र ने उसके साथ 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।