मीडिया ग्रुप, 12 अक्टूबर, 2023
रूद्रपुर। सीएफसी जाफरपुर गोदाम से ट्रक में टायर लेकर काशीपुर की ओर जा रहे ट्रक में महतोष चौकी के आगे पहुंचते ही आग लग गयी। आग इतनी फैल गई कि तीन अग्निशमन गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर बुलाना पड़ा।
सूचना मिलने पर महतोष् चौकी प्रभारी ओमप्रकाश 112 गाड़ी सहित मौके पर पहुंच गये और आग बुझाने में एनडीआरएफ की भी मुख्य भूमिका रही। जलने वाले टायरों की कीमत लगभग 80 लाख बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर सीएफसी जाफरपुर गोदाम से एच आर दिलीप सरकार के साथ कर्मचारी सूरज कुमार, रवि कुमार, राजपाल गंगवार, सुमित शर्मा मौके पर पहुंच गये। ट्रक में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया।