मीडिया ग्रुप, 19 सितंबर, 2023
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर
रुद्रपुर। हर साल की भती इस साल भी आई माताजी के मंदिर मे पूजा आरती करने के उपरांत भजनो के जयकारों के साथ ज़ूम उठा समाज।
बच्चों द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी व भजनी कलाकारों ने भजनो से खूब आनन्द उठाया।
समाज के अध्यक्ष राम चौधरी, उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी, अतः कोषाअध्य्क्ष सजाराम राठौड़ ने समाज को एक नया संदेश देते हुए भाविको को सभोदित किया।
रमेश गेहलोत ,भगाराम, डाया राम,मुकेश ,भवरलाल ,हीरालाल पटेल, रतन् लाल , जयंती लाल, कैलाश, मुकेश गेहलोत, मांगिलाल , अशोक ,लष्मण ,नैनाराम , धनजी, ओर बुधाराम देवासी व समाज के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीरवी क्षत्रिय समाज के भक्तों द्वारा रुद्रपुर में माताजी के भजनो का आंनद लेते हुए खूब जय कारे भी लगाए।