मीडिया ग्रुप, 28 जुलाई, 2023
रुद्रपुर। सामिया बिल्डर पर फ्लैट देने के नाम पर 6.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कॉलोनी के प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गल्ला मंडी निवासी राजेश कुमार जैन ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्ष 2007 में काशीपुर रोड में मौजूद सामिया लेक सिटी में फ्लैट लेने का आवेदन किया।
इस दौरान उन्होंने 6,90,000 रुपये में एक फ्लैट का सौदा किया और 5,60,000 रुपये कॉलोनी प्रबंधन को नकद जमा कर दिया। इसके बावजूद वर्ष 2015 तक उन्हें फ्लैट नहीं मिला। कॉलोनी प्रबंधक के निर्देश पर उन्होंने 1,31,000 रुपये की शेष रकम भी जमा कर दी। इसके बावजूद उन्हें फ्लैट दिया गया।
उन्होंने कॉलोनी स्वामी जमील अहमद खान और प्रबंधक सगीर खान ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सामिया बिल्डर के खिलाफ अब तक 14 केस दर्ज हो चुके हैं। मामले की समीक्षा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।