मीडिया ग्रुप, 08 जून, 2023
रूद्रपुर। ट्रांसफार्मर में आग लगने से बाजार में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग को काबू किया। जानकारी के अनुसार गल्ला मण्डी स्थित एक ट्रांसफार्मर में दोपहर को अचानक आग लग गयी।
देखते ही देखते आग पूरे ट्रांसफार्मर से आग की तेज लपटे उठने लगी जिससे आस पास के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग को काबू किया जिससे बड़ी घटना टल गयी।