मीडिया ग्रुप, 25 मई, 2023
रुद्रपुर। बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवती विशाल मेगा मार्ट परिसर पर हाथ में डंडा ले कर खड़ी है और उसके साथ एक युवती भी मौजूद है साथ में एक युवक भी है।
युवती ने युवक पर लाठी चलाई और उनके बीच कहासुनी भी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने माफी मांग कर दोबारा फोन न करने की बात की, जिसके बाद युवतियों ने उसे छोड़ा।
एसएचओ विक्रम राठौर ने बताया कि मामले उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।