मीडिया ग्रुप, 15 मई, 2023
रूद्रपुर। ऑन लाईन जॉब देने के नाम पर एक युवक से करीब दो लाख रूपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साईबर सेल में मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
राहुल निवासी नियर पुलिस लाईन थाना पन्तनगर ने कहा है कि 18 नवम्बर 2022 को उसने गूगल पर आनलाईन जॉब के लिये सर्च किया जिस पर उनके द्वारा एक लिंक भेजा गया।
लिंक पर अपनी आईडी बनाने को कहा गया। आईडी बनाने पर एक प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिये कहा गया जिस पर मुझे 100 रुपये का बोनस मिला। राहुल का कहना है किे उसने और पैसे लगाकर पैसा कमाने की सोची।
18 नवम्बर 2022 से 11 फॅरवरी 2023 तक उसने कुल 2,00,420 रुपये अपनी आईडी पर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिये इन्वेस्ट कर दिये लेकिन उसके पैसे वापस नही आये और न ही कोई बोनस मिला ।
उन लोगों से मोबाईल पर सम्पर्क करने उनके द्वारा और पैसे इन्वेस्ट करने को कहा गया और बताया गया कि सिक्योरिटी फीस जमा करो तभी पैसा वापस मिलेगा।
सिक्योरिटी फ़ीस जमा करने की बात पर राहुल को एहसास हुआ कि उसके साथ आनलाईन धोखाधड़ी हो गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।