मीडिया ग्रुप, 07 मई, 2023
रूद्रपुर। पूर्व सभासद हरपाल सिंह ने नवनियुक्त रम्पुरा चौकी इंचार्ज के.सी. आर्या को बुके भेट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान रम्पुरा चोकी मे तैनात सभी पुलिस कर्मियों को भी गुलाब देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सभासद हरपाल सिंह ने नवनियुक्त चौकी इंचार्ज के.सी. आर्या को पूर्ण विश्वास दिलाया कि क्षेत्रवासी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एवं उनका पूरा सहयोग करेंगे ताकि हमे क्षेत्र में गुण्डागर्दी, चोरी आदि की घटनाओं से राहत मिल सके।
नवनियुक्त चौकी इंचार्ज के.सी. आर्या ने आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस व पब्लिक का सहयोग ही अपराधो को समाप्त कर सकता है।
उन्होने यह भी कहा कि पुलिस सदैव जनता की दोस्त बनकर कार्य करती है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र की जनता हमारा पूरा सहयोग करेगी।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति सहित क्षेत्र में होने वाले गलत कार्यो की जानकारी उन्हें तुंरत दे वह उस पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही करके आप सभी को संतुष्ट करेंगे।
स्वागत करने वालो में नगर निगम के पूर्व ईओ नत्थू लाल कोली, संजय सिंह, शानू गुप्ता समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।