मीडिया ग्रुप, 23 मार्च, 2023
हरदोई। जिले के मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को मारपीट के दौरान चाकू और पेचकस से किए गए हमले में 28 वर्षीय वकील सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा के अनुसार पारा गांव निवासी वकील अमित शुक्ला के साथ ग्राम प्रधान का 32 वर्षीय भतीजा और उसी गांव का 30 वर्षीय संतोष कुशवाहा बुधवार को किसी सरकारी काम से टोडरपुर प्रखंड मुख्यालय गए थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वापसी में गौतिया गांव के पास उनकी बाइक को सामने से एक एसयूवी ने टक्कर मार दी। एसयूवी में सवार कुछ लोगों ने उन्हें गाली दी और बाद में चाकुओं और पेचकस से उन पर हमला कर दिया।’’
हमले में जहां अमित शुक्ला और रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई, वहीं संतोष कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।