‘महाठग‘ का ‘महादान’ : सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के डीजी को लिखी चिट्ठी, गरीब कैदियों के लिए पांच करोड़ देने की पेशकश।

मीडिया ग्रुप, 22 मार्च, 2023

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपनी चिट्ठी से सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार महाठग ने जेल के डीजी को पत्र लिखकर अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘महादान’ करने की पेशकश की है।

सुकेश चंद्रशेखर ने हाथ से चिट्ठी लिखकर डीजी को भेजा है और कहा कि वह अपने जन्मदिन के अवसर पर यानी 25 मार्च को 5 करोड़ 11 लाख रुपये की मदद उन साथी कैदियों को देना चाहता है जो अपनी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं।

सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि जेल के मेरे साथी कैदी जो कई साल से जेल में हैं और जिनके घरवाले उनकी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं, खासतौर से जिनके बच्चे छोटे हैं, मैं उनके लिए बेल बॉन्ड भरना चाहता हूं।

सुकेश ने खत में आगे लिखा कि मैं 2017 से इस जेल में हूं और इतने सालों में मैंने अपनी निजी क्षमता के अनुरूप पहले भी अपने करीब 400 साथी कैदियों के बेल बॉन्ड भरने या उनके परिवार को सपोर्ट करने के लिए मदद की है।

25 मार्च को देना चाहता हूं यह मदद क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन है

सुकेश ने कहा कि अगर डीजी जेल यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो वह अपने इनकम टैक्स के सभी दस्तावेज उपलब्ध करा देगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिस राशि का उपयोग वह करने वाला है वह वैध तरीके से कमाई गई है।

उसने खत में बताया कि वह उसका परिवार शुरू से ही अपने गैर-लाभकारी चैरिटेबल ट्रस्ट शारदा अम्मा फाउंडेशन और चंद्रशेखर कैंसर फाउंडेशन के माध्यम से दक्षिण भारत में लाखों गरीबों की मदद करते हैं और उन्हें फ्री कीमोथेरेपी भी उपलब्ध कराते हैं।

सुकेश ने लिखा कि उसका दिल यह देखकर दुखता है कि पैसों की कमी के कारण कैसे लोग सालों तक जेल में सड़ते रहते हैं। ये सहायता मैं दिल्ली की जेल में कैद मेरे साथी कैदियों के लिए करा चाहता हूं। ताकि वह अपने घरवालों से मिल सकें। मैं 5 करोड़ 11 लाख की राशि साथी कैदियों की भलाई के लिए डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देना चाहता हूं और वो भी 25 मार्च को क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन है। यह मेरा बेस्ट जन्मदिन का उपहार होगा।