मीडिया ग्रुप, 19 मार्च, 2023
रूद्रपुर। अज्ञात चोरों ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एक दुकान में धावा बोलकर हजारों की नगदी और सामान चोरी कर लिया। चोरी को अंजाम देने वाले तीन चोरों की फुटेज सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हुयी है जिसमें से दो को दुकान स्वामी ने पहचान लिया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में ट्रांजिट कैम्प निवासी संजीव ने बताया कि उसकी कृष्णा कालोनी मोड़ पर इलेक्ट्रोनिक की दुकान है। शुक्रवार की रात वह रोजाना की तरह साढ़े दस बजे दुकान बंद करके घर चला गया।
शनिवार सुबह दुकान पर आया तो दुकान का पीछे के दरवाजे का एक हिस्सा जला हुआ था। दुकान से 35 हजार की नगदी और 20 हजार का सामान चोरी कर ले गये थे। जब पड़ोस में लगे सीसी टीवी कैमरे को चौक किया तो उसमें तीन लोग चोरी करने के लिए दुकान के अंदर आते हुए नजर आये।
तीन लड़कों में से दो लड़को को उसने पहचान लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़िता कहना है जिन लोगों पुलिस ने हिरासत में लिया है उनके परिचित लोग उसे धमका रहे हैं।