मीडिया ग्रुप, 16 मार्च, 2023
उत्तराखंड। लक्सर मेन बाजार में एक मेडिकल स्टोर में सुबह आग लग गई। स्टोर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मेडिकल स्टोर में लगी आग की चपेट में तीन और दुकानें आने से लाखों का नुकसान हो गया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग और लक्सर पुलिस सहित लक्सर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है।