मीडिया ग्रुप, 13 मार्च, 2023
उधमसिंह नगर के खटीमा में कृष्णा राइस मिल के पीछे युवा व्यापारी का शव मिलने से खलबली मच गई। मृतक की नगर में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि वह तीन दिन से घर से गायब था।
रविवार को टनकपुर रोड स्थित कृष्णा राइस मिल के पीछे राइस मिल कर्मियों ने एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिल स्वामी को दी। मिल स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त इमरान के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक इमरान के दो भाई और तीन बहनें है।
बड़े भाई ने बताया कि इमरान शुक्रवार को चार बजे से घर से गायब था। शनिवार को कुछ लोगों ने उसे दुकान पर देखा था।