मीडिया ग्रुप, 23 फरवरी, 2023
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर
रूद्रपुर। सत्कार होण्डा शोरूम में होण्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड के मॉडल एक्टिवा का नया वेरिएंट एक्टिवा एच – स्मार्ट का देव भूमि जिला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह के द्वारा लांच किया गया हैं।
इस मौके पर सत्कार होण्डा के एमडी इंदरजीत सिंह के द्वारा नई एक्टिवा की खूबियां बताई गई हैं। उन्होने कहा की इस नयी एक्टिवा की खास बात हैं की इसमें एंटी थेफ्ट फीचर्स दी गई हैं।
उन्होने यह भी कहा कि इस स्कूटर के साथ दो स्मार्ट चाबी मिलेगी जिसकी मदद से आप कई फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे जैसे – स्कूटर के 2 मीटर के दायरे में आते ही स्कूटर ऑटो अनलॉक मूड में आ जाएगी तथा दूर जाने पर ऑटो लॉक मूड में आ जाएगी, जिससे गाड़ी चोरी होने की सम्भावना बोहोत कम हो जाती है।
इस शुभ अवसर पर सत्कार हौंडा के एमडी इंदरजीत सिंह और परमजीत सिंह के साथ-साथ नवीन, मनीष , हर्षित, डेविड, सशंक चौहान, गुरदयाल सिंह, अमित, शुभम, संदीप इत्यादि शामिल हुए।