रुद्रपुर। शहर की एक प्राइवेट लॉजिस्टिक्स कंपनी के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी में कार्यरत दो डिलीवरी ब्वॉय महंगे उत्पादों की जगह नकली व सस्ता सामान भेजकर शिपमेंट्स में हेराफेरी करते रहे, जिससे कंपनी को ₹8.15 लाख का नुकसान हुआ।
मामला ई-कार्ट लॉजिस्टिक्स के नाम से कार्यरत इस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का है, जिसकी किच्छा बाईपास रोड स्थित है। कंपनी ने मोहम्मद अमन और मोहम्मद अरबाज पर फर्जी ऑर्डर कर डिलीवरी के नाम पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।
कंपनी की आंतरिक जांच में सामने आया कि 3 से 7 फरवरी के बीच अमन ने 24 नकली और खाली पार्सल जमा किए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹4.14 लाख थी। वहीं अरबाज ने 21 फर्जी शिपमेंट्स भेजे, जिनसे ₹3.66 लाख का नुकसान हुआ। मामले में सबसे गंभीर बात यह रही कि ₹1.81 लाख की कीमत वाले चार एप्पल आईफोन 13 के पार्सलों में घड़ी और डिटर्जेंट केक पाए गए, जबकि 26 एप्पल एयरपॉड्स प्रो की जगह भी नकली सामान रिटर्न में मिला।
कंपनी के अधिकृत अधिकारी विनोद सिंह सिरोही ने बताया कि दोनों युवकों की वजह से कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही दोनों आरोपी युवक घटना के बाद से फोन बंद कर फरार हैं।
इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने कंपनी की तहरीर पर धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी के अनुसार, आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।