रुद्रपुर : प्लाट बेचने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

रुद्रपुर। जमीन खरीद के नाम पर बागेश्वर की एक महिला से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर कमिश्नर के आदेश के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागेश्वर निवासी मंसा देवी ने वर्ष 2018 में रुद्रपुर निवासी संतलाल से प्लॉट खरीदा था। इस सौदे में मध्यस्थता प्रॉपर्टी डीलर सतपाल यादव द्वारा की गई।

महिला ने बताया कि उन्होंने नकद और बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल ₹11,06,500 रुपये का भुगतान किया। रजिस्ट्री तो कराई गई, लेकिन जब जमीन की पैमाइश और दाखिल-खारिज कराने के लिए वह पटवारी के पास पहुंचीं तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

पटवारी द्वारा की गई जांच में सामने आया कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई प्लॉट अस्तित्व में ही नहीं है और न ही उसका बैनामा संभव है। इसके बाद महिला ने न्याय की गुहार लगाई, जिस पर कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

फिलहाल पुलिस ने विक्रेता संतलाल और प्रॉपर्टी डीलर सतपाल यादव की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है।