रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा के आवास पर गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं रखीं। महापौर ने कई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मौके से ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समाधान के निर्देश दिए।
जनता दरबार में मुख्य रूप से सड़क, नाली निर्माण और जलभराव जैसी समस्याएं छाई रहीं। वार्ड नंबर-1 की जेपी नगर फेस-1 कॉलोनी के निवासियों ने पार्क में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने मकान की छत को अवैध रूप से तीन फीट तक पार्क की ओर बढ़ा रखा है, और इस मुद्दे पर बात करने पर वह अभद्र व्यवहार करने लगा। महापौर ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं, संजय नगर खेड़ा क्षेत्र के लोगों ने नाली निर्माण, जल निकासी की समुचित व्यवस्था और स्कूल के पास स्थित सिगरेट व तंबाकू उत्पादों की दुकानों को बंद कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इसके अलावा विभिन्न बस्तियों के लोगों ने भी जलनिकासी, सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण जैसी कई समस्याओं को लेकर महापौर से शिकायत की। महापौर विकास शर्मा ने स्पष्ट कहा कि नगर निगम की सीमा में आने वाली हर जनसमस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर सुरेंद्र पाल, सत्यम, रामसफल, जमुना प्रसाद, शैलेंद्र पाठक, महेश पंत, गीता पांडे, कविंदर, विवेक, माया देवी, इंद्रन यादव, सौरभ, विनीता गोस्वामी, रेखा, सुनीता, वीरपाल, राधा गंगवार, आशीष यादव, देवेंद्र बमल आदि कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।