चंदोला मेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र आयोजित

रुद्रपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य एवं स्पोर्ट्स विजेता ज्योति कुमारी ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया और उन्हें योग के लाभों की विस्तृत जानकारी दी।

ज्योति कुमारी, जो महिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं, ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन साधना है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को भी शुद्ध एवं ऊर्जावान बनाता है। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे दवाओं पर निर्भर रहने की बजाय योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक के. सी. चंदोला ने घोषणा की कि कॉलेज द्वारा हर सप्ताह मेट्रोपोलिस सोसाइटी में नियमित योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग स्वस्थ जीवनशैली को अपना सकें।

कार्यक्रम में कॉलेज के स्टाफ, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योगाभ्यास कर कार्यक्रम को सफल बनाया।