महापौर विकास शर्मा का जगतपुरा दौरा: चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

रुद्रपुर। नगर निगम महापौर विकास शर्मा ने मंगलवार को वार्ड नंबर 39 के जगतपुरा क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर क्षेत्रीय समस्याओं का जायज़ा लिया। भ्रमण के उपरांत उन्होंने चौपाल लगाकर वार्डवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। मौके पर ही महापौर ने नगर निगम अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान महापौर गली नंबर 6 में एक स्थानीय कार्यकर्ता के आवास पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने पारंपरिक व्यंजन लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने पैदल चलकर क्षेत्र की गलियों, जलनिकासी व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने निकट बह रही नदी की स्थिति को भी देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौपाल में स्थानीय नागरिकों ने सड़कों की जर्जर स्थिति, नालियों की नियमित सफाई में लापरवाही, टूटे और झुके हुए बिजली खंभों, और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्याएं उठाईं। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई, बिजली के खंभों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। उन्होंने नदी की समुचित सफाई कर वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

महापौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाना उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए नगर निगम दिन-रात कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि नगर के सभी नालों और नालियों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है ताकि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। कल्याणी नदी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और उसे पुनर्जीवित करने हेतु एक विस्तृत परियोजना भी तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जनता से जो वादे उन्होंने किए थे, उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद और सहयोग से पूरा किया जाएगा। नगर निगम का उद्देश्य है कि नागरिकों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान किया जा सके। इसके लिए वार्डों में इस तरह के संवाद और समाधान कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, भाजपा नेता राधेश शर्मा, हिमांशु शुक्ला, राजेश जग्गा, निमित शर्मा, विक्की सैनी, शंकर जायसवाल, रीत लाल, नरेश उप्रेती, मनीषा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।