पूर्व विधायक ठुकराल को मिला सम्मान: आदर्श कॉलोनी में शराब दुकान बंद कराने पर जनता ने जताया आभार

रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी में बीते दिनों शराब की दुकान को बंद कराए जाने और घास मंडी का नाम बदलकर गायत्री विहार किए जाने पर वार्डवासियों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का भव्य नागरिक अभिनंदन किया। पार्षद जितेश कुमार व गौरव खुराना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें पगड़ी पहनाई और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान ठुकराल के समर्थन में नारेबाजी भी हुई। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि वे भले ही वर्तमान में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन जनता के हितों के लिए हमेशा तत्पर हैं — चाहे वह आधी रात ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोग क्षेत्र में शराब की दुकान खोलकर युवाओं का भविष्य बर्बाद करना चाहते थे, लेकिन वार्डवासियों की एकजुटता के कारण ऐसा नहीं हो सका।

उन्होंने लोगों से अपील की कि अन्याय के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह एकजुट होकर खड़े रहें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जब भी वार्डवासियों को उनकी जरूरत होगी, वह हमेशा उनके साथ रहेंगे।

कार्यक्रम में पार्षद जितेन्द्र शर्मा, राजीव चावला, प्रकाश चन्द्र शर्मा, मनोज आर्य, गौरव कुशवाहा, केहर सिंह, अमित, सुरेन्द्र कुमार, कमल चुघ, मोहन सिंह, परवीन कुमार, गिरीश चन्द्र तिवारी, राम सिंह यादव, विकास कुमार, आनंद श्रीवास्तव, नरेश सागर, करन गंगवार, सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहीं।