रुद्रपुर। प्राइवेट स्कूल की बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी किच्छा के पास रुद्रपुर स्थित एक निजी स्कूल की बस से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि उसके भाई का इलाज अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामकुमार नामक युवक पिछले सात-आठ वर्षों से हल्द्वानी में रहकर काम कर रहा था। मंगलवार को वह अपने मौसी के बेटे के साथ बाइक से उत्तर प्रदेश जा रहा था। जब वे किच्छा के पास गोकुलनगर इलाके में पहुंचे, तभी रुद्रपुर के एक निजी स्कूल की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया। इलाज के दौरान रामकुमार ने दम तोड़ दिया।
मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि मृतक के भाई का भी एसटीएच में इलाज चल रहा है, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।