रुद्रपुर, 12 फरवरी – संत रविदास जी की 648वीं जयंती के अवसर पर आज अंबेडकर पार्क में 8वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने समाज को जात-पात से ऊपर उठकर समानता और एकजुटता का संदेश दिया। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।
भंडारे में संजय ठुकराल, राजकुमार गुप्ता, जितेंद्र सागर, राजकुमार सागर, सतीश, मिंटू, चंदन, अंशु, अनिल, मिलन, सूरज आर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।