रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर
रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हैंडबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पुरुष वर्ग में सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) ने स्वर्ण पदक, हरियाणा ने रजत पदक, और उत्तराखंड ने कांस्य पदक जीता। वहीं, महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने स्वर्ण, हरियाणा ने रजत, और राजस्थान ने कांस्य पदक अपने नाम किया।