उधमसिंह नगर: पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर लाखों की चोरी

उधमसिंह नगर। पुलिस से सेवानिवृत्त एक इंस्पेक्टर के घर में चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर कई तोला सोना और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाच-पड़ताल शुरू कर दी है।

खटीमा निवासी मिलाप सिंह बिहार पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं। शुक्रवार शाम को उनके पड़ोस से बरात हल्द्वानी जा रही थी। उस समय उनकी बहू दुकान में सामान लेने गई थी। घर पर मिलाप सिंह और उनका पांच वर्षीय पोता था। बरात से ढोल नगाड़ों की आवाज आने पर उनका पोता बाहर चला गया। उसके पीछे-पीछे मिलाप सिंह भी चले गए। कुछ देर जब उनकी बहू दुकान से लौटकर आई थी, तो भीतर अलमारी का लॉकर टूटा देख उसके होश उड़ गए।

आलमारी से जेवरात और नकदी गायब थी। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। बहू ने बताया कि उनके पति मोहन सिंह ड्यूटी पर और पुत्री ट्यूशन गई थी। जल्दबाज में दरवाजा खुला ही रह गया। इसी बीच चोरों ने उनकी आलमारी का लॉकर तोड़कर नौ तोला सोने के जेवरात और 20 हजार रुपये चोरी कर ली।