रुद्रपुर : ड्यूटी के लिए घर से निकला युवक लापता

रुद्रपुर। 17 दिन पूर्व ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियो में लापता हो गया। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। शिव गार्डन कॉलोनी निवासी जगवीर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 22 जनवरी सुबह आठ बजे उनका बेटा अनुज घर से कंपनी में ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं पहुंचने और बेटा का फोन नहीं लगने पर उन्होंने कंपनी के ठेकेदार से बात की। ठेकेदार ने उनको बताया कि अनुज काम पर नहीं आया था। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।