रुद्रपुर : दहेज के लिए प्रताड़ित कर पत्नी को घर से निकाला, फिर रचा ली दूसरी शादी

रुद्रपुर। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा दूसरी शादी रचाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसका विवाह 4 अक्टूबर 2019 को हरदीप नामक युवक से हुआ था। शादी के दौरान परिवार ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दान-दहेज दिया, जिसमें घरेलू सामान, कपड़े, जेवरात, मोटरसाइकिल और शगुन में 51 हजार रुपये नकद शामिल थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति हरदीप, उसकी सास और तीन ननदें उसे दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार और दो लाख रुपये नकद लाने के लिए प्रताड़ित करने लगीं।

पीड़िता का आरोप है कि 2 मार्च 2021 को, जब वह गर्भवती थी, ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गई। इसके बाद वह मायके लौट आई, लेकिन पति और ससुरालवालों ने दोबारा प्रताड़ित न करने का आश्वासन देकर उसे वापस बुला लिया। घर लौटने पर फिर से उस पर दहेज की मांग का दबाव डाला गया और कहा गया कि जब तक वह स्विफ्ट डिजायर कार और दो लाख रुपये नहीं लाएगी, तब तक उसे घर में रहने नहीं दिया जाएगा।

आरोप है कि 20 सितंबर 2023 को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मात्र पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने आगे बताया कि 16 जून 2024 को उसके पति ने उसके भाई के फोन पर एक फोटो भेजी, जिसमें वह एक अन्य महिला के साथ दुल्हन के लिबास में नजर आ रहा था। इसके बाद 22 जून 2024 को उसने धमकी दी कि अगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो परिणाम ठीक नहीं होंगे।

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी पति हरदीप, सास और तीन ननदों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।