रुद्रपुर : नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शर्मा मेयर पद पर विजयी

रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा के विकास शर्मा ने मेयर पद पर शानदार जीत हासिल की है। तीन राउंड में उन्होंने 41,836 वोट प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा को हराया। मोहन खेड़ा को 32,992 वोट मिले।

भारी मतों के अंतर से मिली इस जीत ने भाजपा के पक्ष में माहौल को मजबूत किया है। विकास शर्मा की जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है। चुनावी विश्लेषकों के अनुसार, यह परिणाम भाजपा की सशक्त चुनावी रणनीति और विकास कार्यों पर जनता के विश्वास को दर्शाता है।