मीडिया ग्रुप, 17 जून, 2023
रूद्रपुर। शहर के किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल के तीन चिकित्सा रिजवान, गौतम व ब्रजेश पर सागर मोबाइल शॉप के एमडी सुरेश को ग़लत इंजेक्शन व दवा देने से मौत होने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।
घटना 23 जून, 2022 की बताई जा रही है। सुरेश की मौत के बाद परिजनों के साथ व्यापारियों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था।
आपको बता दें कि गदरपुर निवासी विकास कुमार ने मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सक रिजबान, ब्रजेश और गौतम पर दर्ज कराए केस में कहा कि 22 जून 2022 की रात को उसके भाई के सीने में दर्द उठा था।
वह रात को ही लेकर उन्हें लेकर किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल आए थे। चिकित्सा ने सुरेश को हार्ट अटैक होना बताया था। आरोप है कि मेडिसिटी हॉस्पिटल के तीनों चिकित्सकों ने सुरेश को गलत इंजेक्शन व दवा दी, जिससे सुरेश की मौत हो गई।
सुरेश की रुद्रपुर में सागर मोबाइल शॉप के नाम से दुकान है। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों के साथ सैकड़ों व्यापारी मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ था।
परिजनों ने इस मामले में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर भी सौंपी थी।
इधर अस्पताल के प्रबंध निदेशक राहुल चंद ने मृतक सुरेश के भाई विकास के खिलाफ अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में घुसकर चिकित्सकों से गाली-गलौच धक्का मुक्की, कागजों से छेड़छाड़ करने समेत विभिन्न आरोपों में केस दर्ज कराया था।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया की दोनों मामलों की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।