मीडिया ग्रुप, 06 जून, 2023
रुद्रपुर। जिला न्यायालय रुद्रपुर में वकालत करने वाले अधिवक्ता शेर सिंह राणा द्वारा पुलिस चौकी सिडकुल को तहरीर सौंप कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मांग करते हुए आरोप लगाया है कि सोमवार को वह एआरटीओ के ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर अपनी सिविफ्ट कार खड़ी कर अपने परिचित से बात कर रहे थे कि तभी ईको स्पोर्ट्स कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 06-AB-7388 का चालक अपनी कार को बड़ी ही तेजी और लापरवाही से चलाते हुए लाया और मेरी खड़ी कार में टक्कर दी।
टक्कर से मेरी का बोनट, लाइट आदि सहित कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चालक से बात करने पर वह अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
अधिवक्ता शेर सिंह राणा द्वारा चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सिडकुल पुलिस चौकी में तहरीर दी है।