मीडिया ग्रुप, 03 जून, 2023
रूद्रपुर। फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी योजना का लाभ लेने की कोशिश करने वाले दो आवेदकों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। आवेदन पत्र के साथ सम्मिलित किये गये आय प्रमाण पत्र के सत्यापन के पश्चात इसका खुलासा हुआ।
तत्कालीन तहसीलदार नीतू डांगर की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी को नन्दा गौरा योजना के आवेदन पत्रों के साथ संलग्न आय प्रमाण पत्रों की जांच के सम्बन्ध में आय प्रमाण पत्रो का सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया।
आय प्रमाण पत्र का सत्यापन तहसील रुद्रपुर के कार्यालय से जारी प्रमाण पत्रो से मिलान कर सत्यापन किया गया तो रूद्रपुर निवासी त्रिलोक के आय प्रमाण पत्र दिनांक 9 जनवरी 2023 को चौरासी हजार रूपये का तहसील रुद्रपुर से निर्गत किया गया है।
वहीं अमित निवासी प्रीत विहार कालौनी रामपुर रोड रुद्रपुर के आय प्रमाण पत्र दिनांक 27 सितम्बर 2022 को एक लाख आठ हजार रूपये वार्षिक का निर्गत किया गया है। आवेदनकर्ता द्वारा मूल आय प्रमाण पत्र में कूटरचित कर अढ़तालीस हजार रूपये वार्षिक किया गया जो आपराधिक कृत्य है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।